अमेरिका के स्कूलों में सफेद पाउडर से भरा लिफाफा मिलने से हड़कंप मच गया है. वाशिंगटन के 29 स्कूलों में ये लिफाफा भेजा गया है. सभी लिफाफे डलास से भेजे गए थे और उनके उपर अल-कायदा,एफबीआई लिखा हुआ था. हालांकि शुरूआती जांच में इसमें किसी जहरीली चीज होने से इंकार किया गया है. इन लिफाफों को एफबीआई ने बरामद किया है.