अमेरिका में एक अजीब ओ ग़रीब घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. ये घटना है ब्लैकबर्ड्स नाम की हज़ारों चिड़ियों की एक साथ मौत. 5 दिन बाद भी पता नहीं लग पाया है कि आख़िर इतने परिंदों की मौत एक साथ कैसे आ गई.