अमेरिका ने बनाया है स्नैच एंड ग्रैब प्लान. अमेरिका का ये प्लान पाकिस्तान के असुरक्षित हो सकने वाले परमाणु हथियारों के बारे में है. अमेरिका को आशंका है कि उसके खिलाफ असुरक्षित पाक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है. तो स्नैच एंड ग्रैब प्लान का मकसद है खुद को आतंकी परमाणु हमले से बचाना.