दस साल की कोशिशों के बाद अमेरिका के हाथ लगा ओसामा बिन लादेन. ओसामा के खात्में के लिए अमेरिका ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. इस कोशिश में अमेरिका ने आधुनिक तकनकी से लेकर टॉर्चर के तमाम तरीके भी इस्तेमाल किए. अंतरिक्ष में घूमते सैटेलाइट हों या फिर आसमान में उड़ते ड्रोन सबकुछ झोंक दिए अमेरिका के मिशन ओसामा में.