अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक तेज रफ्तार कार कॉफी शॉप का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गई. इस कार को 42 साल की एक महिला चला रही थी. शुक्र की बात ये रही कि जब कार ने कॉफी शॉप को रौंदा तब कॉफी शॉप लगभग खाली था. कॉफी शॉप में जो एक दो लोग मौजूद थे उन्हें चोटें आई.