वेनेजुएला के कैराकस जेल में कैदियों ने 15 जेल अधिकारियों को बंधक बना लिया है. इनमें जेल का वार्डन भी शामिल है. कैदियों की मांग है कि इन जेल अधिकारियों को हटाया जाए. आरोप है कि बंधक बनाए गए जेल अधिकारियों ने ला प्लांटा के जेल में कैंदियों से बुरा व्यावहार किया था.