दुनिया के सामने पहली बार आई है इस्लामाबाद में सजा काट रहे ओसामा बिन लादेन के बीवी और बच्चों की तस्वीर. अल अरेबिया टेलीविजन नेटवर्क ने ये तस्वीर जारी की है. ये तस्वीरें हैं इस्लामाबाद के उस गेस्ट हाउस की, जहां लादेन की तीन बीवियां अपने बच्चों के साथ बंद हैं.