अमेरिका में छुपे यूनियन कार्बाइड के चेयरमैन एंडरसन को लेकर उठे सवालों पर आजतक ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्रावले से बात की है. क्रॉवले ने अमेरिका का रुख साफ करते हुए कहा है कि भारत का उसके साथ प्रत्यर्पण संधि है और अगर भारत एंडरसन की मांग करता है तो संधि के तहत कार्रवाई होगी, उन्होंने संधि की शर्तों का खुलासा नहीं किया और कहा कि वो गोपनीय हैं.