10 अप्रैल 1912 में टाइटैनिक निकला था, अपने पहले सफर पर लेकिन वो अपनी मंज़िल तक कभी नहीं पहुंचा.100 साल बाद 10 अप्रैल 2012 पर फिर निकला है एक जहाज़ टाइटैनिक को श्रद्धांजली देने के लिए. तो आईए हम भी आपको एकबार फिर लिए चलते हैं 100 साल पहले के उसी सफर पर. और सुनाते हैं उस समद्री ताजमहल के दर्द की कहानी.