मिस्र में आज आर या पार का दिन है. काहिरा के तहरीर चौक से पल-पल की ख़बर पहुंचाने के लिए आजतक भी वहीं मौजूद है. हालांकि काहिरा में मीडिया को कुचलने की पूरी कोशिश हो रही है. लेकिन दूसरे माध्यमों से प्रशासन की बर्बरता की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं.