इन दिनों भारत सहित दुनिया के कई हिस्से कड़कड़ाती ठंड और बर्फबारी की मार से बेहाल हैं लेकिन एक ऐसा शख्स भी है जो माइनस 25 डिग्री पर भी बर्फ के समंदर में मस्ती कर रहा है. पिछले करीब 42 सालों से बर्फ की दुनिया में जी रहा है विम हौफ जिसके नाम बर्फ में अजीबोगरीब कारनामे करने के 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं.