अमेरिका में एक महिला पोटोमैक नदी के बीचोंबीच फंस गई. वो भी इस तरह से कि इसका बचना बिल्कुल नामुमकिन हो गया था. इस महिला की नाव नदी के बीच में जाकर उलट गई, जिसके बाद महिला ने किसी तरह से एक पेंड़ का सहारा लिया और फिर रेस्क्यू बोट के जरिये इसे बाहर निकाला गया.