भूकंप का सामना करने वाले फुकुशिमा परमाणु सयंत्र में दो और धमाके होने के बाद जापान का परमाणु संकट गहरा गया है. ये धमाके इतने जबरदस्त थे कि इससे टोकियो और अन्य शहरों तक कंपन महसूस की गई. प्रधानमंत्री नाओतो कान ने चेतवानी दी है कि रेडियोधर्मी पदार्थ के और अधिक लीक होने से बहुत बड़ा खतरा पैदा हो गया है.