29 साल से मिस्र पर जिस हुस्नी मुबारक का मुबारक राज चल रहा था, वो अब लोगों की बगावत और गुस्से की आंच में पिघलने लगा है. टैंकों और लड़ाकू विमानों के बल पर विरोध को दबाने की कोशिश चल रही है लेकिन जनता है कि इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखती है. मिस्र में हुए इस महाविद्रोह से दुनिया हिल गयी है.