क्रिसमस नजदीक है और इसका रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. ब्राजील में इस त्योहार के लिए तैयारियों जोर-शोर से जारी हैं. रियो डी जनेरियो क्रिसमस ट्री को सजाया गया है. गिनीज बुक में रिकॉर्ड इस ट्री को चांद सितारों से सजाया गया है.