पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी 26/11 के तमाम आरोपियों को सौंपने को तैयार है. खबर है कि पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद से वहां की सरकार इस कदर डरी हुई थी कि अमेरिका के सामने अपना भरोसा जताने के लिए उन्होंने मुंबई हमले के सभी आरोपियों को सौंपने का वादा भी कर लिया था.