आसिफ अली ज़रदारी, जो कभी एक प्रधानमंत्री के पति थे आज एक पाकिस्तान के राष्ट्रपति हैं. लेकिन ज़रदारी की दास्तां सिर्फ इतनी सी नहीं है, ये दिलचस्प दास्तां कई ऐसे मोड़ से गुज़रती है जो शायद ही किसी और हुक्मरान की ज़िंदगी में आए हों. देखिए जरदारी की ऐसी ही अनकही कहानी, जो शुरू होती है एक ब्लैक एंड व्हाइट पाकिस्तानी फिल्म से.