स्पेन के टेरुएल शहर में सांड के साथ जंग के पुराने और रोमांचक खेल में एक बार फिर एक बुल फाइटर विक्टर बैरियो को अपनी जान गंवानी पड़ी. आप देख सकते हैं कैसे परंपरागत ड्रेस में सजे बैरियो ने फाइट शुरू होते ही एक सांड को लाल कपड़ा दिखाकर ललकारना शुरू किया.