scorecardresearch
 
Advertisement

ब्राजील में रनवे से फिसलकर समुद्र में घुसा विमान

ब्राजील में रनवे से फिसलकर समुद्र में घुसा विमान

ब्राजील में एक छोटा जेट विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा घुसा. इस हादसे में क्रू मेंबर के तीनों सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्हें ज्यादा चोटें भी नहीं आई हैं. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक ओसियन एयर टैक्सी सर्विस का ये विमान सैंटोस डूमौंट एय़रपोर्ट पर सुरक्षित उतरा, लेकिन वो रुकने की बजाए पास के समुद्र में जा समाया.

Advertisement
Advertisement