फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और उनकी पत्नी और पूर्व मॉडल कार्ला ब्रूनी के रिश्तों में दरार की खबर है. चर्चा है कि 55 साल के सरकोजी का अपनी ही एक मंत्री से इश्क चल रहा है. उधर, ब्रूनी की एक पॉप स्टार से इश्किया की खबरें हैँ. पॉप स्टार का नाम बेंजामिन बायोले बताया जाता है. बेंजामिन ब्रूनी से छह साल छोटे हैं.