coronavirus से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. हिंदुस्तान में कोरोना की दस्तक ने खलबली मचा दी है. दिल्ली-एनसीआर में नए मामले सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार की हरकत तेज हो गई है. 6 मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इटली से आए 21 लोगों को दिल्ली के ITBP आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इनमें से 15 के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. इस हड़कंप के बीच, कोरोना फैलने से रोकने के मद्देनजर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग हाथ मिलाने के बजाय पैर मिलाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो देखें.