भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के 2 मरीन भारत से इटली तो गए लेकिन वहां से लौटने पर इनकार कर दिया है. आजतक की संवाददाता लवीना टंडन पहुंची इटली के तरंतो शहर जहां है आरोपी मरीन का घर. लेकिन घर के किसी भी सदस्य ने बात करने से मना कर दिया. परिवार ही नहीं. पड़ोसी भी आरोपी मरीन का खुलेआम बचाव कर रहे हैं.