scorecardresearch
 
Advertisement

Russia के कब्जे के बीच डोनेत्स्क पहुंचा आजतक, देखें मैदान-ए-जंग से जांबाज रिपोर्टिंग

Russia के कब्जे के बीच डोनेत्स्क पहुंचा आजतक, देखें मैदान-ए-जंग से जांबाज रिपोर्टिंग

इस्तांबुल वार्ता में हमला कम करने के वादे के बावजूद रूस ने चर्नीहीव इलाके में ताजा हमला किया है. हमला कीव के आसपास के इलाकों पर भी हुआ है. डोनेत्स्क रीजन में रूस और यूक्रेन की सेना आमने-सामने है. ये इलाका हालांकि रूस के कब्जे में है. डोनबास इलाके में भी रूस ने हमला किया है. मिकोलैव के स्पेशल फोर्स मुख्यालय को भी रूस ने निशाना बनाया है. रूसी मिसाइल हमले में दिनप्रो का तेल डिपो नष्ट हआ है. इस बीच अमेरिका का बड़ा बयान आया है. अमेरिका ने कहा है कि वो यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी नहीं देगा. अमेरिका ने ये भी खुलासा किया है कि उसे जानकारी मिली है कि रूसी फौज और सलाहकारों ने पुतिन को जंग और प्रतिबंधों के नतीजों पर गलत जानकारी दी है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर अतिरिक्त सहायता देने का ऐलान किया है. देखें डोनेत्स्क से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.

Russia has launched attacks on Chernihiv, Kyiv, and other cities in Ukraine. In the Donetsk region, there is a direct fight going on between Russian and Ukrainian soldiers. Dynpro oil depot has been attacked by a Russian missile. Aaj Tak's team has reached Donetsk. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement