अब हम आपको इराक में लापता 39 भारतीयों के इंटरनेशनल खोजी अभियान पर दुनिया के दो सबसे खतरनाक देशों के सफर पर निकलीं आजतक की टीमों की वर्ल्ड एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्टिंग दिखाएंगे. ये दोनों ही देश पूरी दुनिया में बगदादी के गढ़ के तौर पर कुख्यात हैं, जिनमें पहला है इराक जहां 39 भारतीयों की तलाश के लिए भारतीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के सिंह दूसरी बार पहुंच चुके हैं और दूसरा देश है सीरिया, जहां के अलेप्पो शहर में आजतक की टीम 39 लापता भारतीयों की तलाश में पहुंची है. देखें- ये पूरा वीडियो.