scorecardresearch
 
Advertisement

Aajtak's Shweta Singh report from Kyiv: यूक्रेन में परमाणु निरोधक बंकर पहुंची आजतक की टीम, बैटलग्राउंड से देखें रिपोर्ट

Aajtak's Shweta Singh report from Kyiv: यूक्रेन में परमाणु निरोधक बंकर पहुंची आजतक की टीम, बैटलग्राउंड से देखें रिपोर्ट

कीव पर हमले तेज हो चुके हैं. शनिवार रात पूरा कीव धमाकों से गूंजता रहा, कई इलाकों से तबाही की तस्वीर सामने आ रही हैं. युद्ध की बमबारी के बीच कीव के हर मोर्चे पर डटी है आजतक की टीम. संवाददाता श्वेता सिंह कीव में एक परमाणु निरोधक बंकर पहुंची जहां उन्होंने इस बंकर के बारे में विस्तार से बताया. ये एक ऐसा बंकर है जो लोगों को न्यूक्लीयर वॉर के वक्त बचा सकता है. ये उस समय की बात है जब USSR हुआ करता था. सोवियत संघ के वक्त का है ये बॉम्ब शेलटर, जहां 80 के दशक की कई चीजें रखी हुई हैं. यहां श्वेता सिंह ने एक यूक्रनी नागरिक से इसके बारे में जानकारी हासिल की. देखें पूरी वीडियो.

As Russia's invasion of Ukraine enters the 18th day, Ukraine's President Volodymyr Zelenskyy said he's open for talks with Russia's Vladimir Putin but only if there is a ceasefire in place. Meanwhile, the Russian attacks on the cities of Ukraine including Kyiv, Mykolaiv, Kharkiv are have been escalated. Aajtak is continuously live reporting from the ground fields of Ukraine. Correspondent Shweta Singh reached a nuclear deterrent bunker in Kyiv where she explained in detail about it. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement