scorecardresearch
 
Advertisement

America ने उठाया सवाल- आखिर क्यों बिना लड़े Afghan सेना ने कर दिया सरेंडर

America ने उठाया सवाल- आखिर क्यों बिना लड़े Afghan सेना ने कर दिया सरेंडर

अमेरिका को और भी ज्यादा मलाल इस बात का है कि जिस अफगान सेना को अत्याधुनिक हथियार देने और ट्रेनिंग में उसने खरबों खर्च कर दिए, उसने तालिबान से बिना लड़े ही सरेंडर कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर भी बेहद तल्ख तेवर दिखे. जिस संसद में अफगानिस्तान की जनता ने अपने नुमाइंदो को भेजा था. लेकिन अफगानिस्तान की उसी संसद के भीतर अब बंदूकधारी, हाईटेक हथियारों से लैस तालिबानी आतंकवादी नजर आ रहे हैं. यहां कोई गोली नहीं चली. अमेरिकी राष्ट्रपति पूछ रहे हैं कि जिस अफगान सेना को उन्होंने खरबों डॉलर खर्च करके हथियार और ट्रेनिंग दी थी वो कहां गई. देखें वीडियो.

America had spent trillions on the training of the Afghan army. But Afghan army surrendered against the Taliban without fighting. Now US president Joe Biden targets the Afghan President. He said that Ashraf Ghani fled from the country without fighting, questions should be asked from him. Watch video.

Advertisement
Advertisement