अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे की लड़ाई में जुटा तालिबान (Taliban) भारत के पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की बेरहमी से हत्या कर दी. स्पिन बोल्दक पर तालिबान के हमले के दौरान दानिश की मौत हुई. वे इस युद्धग्रस्त क्षेत्र में मीडिया कवरेज के लिए गए थे लेकिन तालिबान के हमले का शिकार हो गए. अफगानी सेना के कमांडर बिलाल अहमद ने आजतक को बताया था कि तालिबानियों ने किस हद तक दानिश के शव के साथ बर्बरता की थी. अफगान कमांडर ने इसके पीछे यह कारण बताया था कि दानिश भारतीय थे और तालिबानी भारत से नफरत करते हैं. देखें वीडियो.
An Afghan commander has revealed heart-wrenching details in the Danish Siddiqui killing case. In an exclusive conversation with India Today, Afghan commander Bilal Ahmed said the Taliban not only shot Danish Siddiqui but also mutilated his body. Watch the video for more information.