Taliban ने Afghanistan पर कब्जा कर लिया है, वहां फंसे लोग डरे हुए हैं, ऐसे में Afghanistan की एक लड़की से Aajtak ने बात की. दिल्ली के भोगल में अफगान मूल के कई लोग रहते हैं. यहीं अरफा भी रहती हैं, जो अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ की रहने वालीं हैं. अरफा कहती हैं, तालिबान भले ही कह रहा है कि महिलाओं को आजादी होगी. उनके साथ अत्याचार नहीं होगा. लेकिन पहले तालिबान राज में सबने देखा है कि क्या हुआ था.उन्होंने बताया, उस वक्त महिलाओं खासतौर से युवा लड़कियों के साथ बहुत अत्याचार हुआ. Arfa नाम की इस लड़की ने Taliban की कई सच्चाईयां बताईं, सुनिए