scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान के आते ही छिन गई महिलाओं की आजादी, अफगानी महिलाओं ने बयां किया दर्द, देखें

तालिबान के आते ही छिन गई महिलाओं की आजादी, अफगानी महिलाओं ने बयां किया दर्द, देखें

बीते 10 दिनों में अफगानिस्तान के हालात तेजी से बदले हैं. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, और अब तालिबान ने लोगों के लिए नियम कायदे बनाना शुरू कर दिया है. अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद सबसे मुश्किल में अगर कोई है तो वो हैं वहां की महिलाएं. क्योंकि इन महिलाओं ने 1996 से 2001 तक का तालिबान का बर्बर रूप देखा है. अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद महिलाओं की सांसे घुट गईं. हक की बात तो तालिबान ने पहले की लेकिन शरिया कानून के नाम पर सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं के हिस्से आया. इस समय अफगानिस्तान में महिलाओं पर क्या बीत रही, ये जानने के लिए देखिए ये Video.

After taking over Afghanistan, the Taliban is now preparing to rule the country. Taliban has started giving instructions to people on several issues, especially for women. In the first such order, the Taliban spokesperson has instructed all women to stay inside their houses for now as their new fighters are not trained enough. See what Aghan women said on Taliban rule.

Advertisement
Advertisement