scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul Airport के पास फिर से ब्लास्ट, धुएं के गुबार से भरा आसमान

Kabul Airport के पास फिर से ब्लास्ट, धुएं के गुबार से भरा आसमान

काबुल एयरपोर्ट के पास एक और धमाके की खबर है. इस धमाके को रॉकेट से अंजाम दिया गया है. इस दौरान धमाके के बाद आसामान में धुएं का गुबार देखने को मिला है. इससे पहले अमेरिका ने भी फिर से धमाके की चेतावनी जारी की थी. अब तक इस धमाके के पीछे किसका हाथ है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. अंदेशा है कि इस धमाके से भारी नुकसान हुआ है. वहीं इससे पहले भी काबुल एयरपोर्ट पर धमाका हुआ था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों के साथ सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद अमेरिका ने बदले की कार्रवाई में एक साजिशकर्ता को मार गिराया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Another explosion took place near Kabul airport. During this, a plume of smoke has been seen in the sky after the blast. Earlier, America had issued a warning of a blast. Till now, no one terrorist organization took the responsibility for this blast. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement