अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के निकलने के बाद एक बार वहां फिर से तालिबान ने बगराम एयरबेस को अपने नियंत्रण में ले लिया है. आजतक रिपोर्टर ने अफगानिस्तान के उस बगराम एयरबेस से रिपोर्टिंग की है, जो अमेरिकी सेना के लिए बेहद खास था, लेकिन इसके बाद भी अमेरिकी सेना यहां से चली गई थी और कई हथियार और दस्तावेज छोड़ गयी थी. बरगाम एयरबेस अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक घंटे की दूरी पर स्थित है. ये एयरफील्ड कंटीली तारों के पीछे एक तरह का छोटा मिलिट्री शहर है. देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.