scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: ताल‍िबानी सरकार चलाएगा Abdul Ghani Baradar, ऐसा रहा है अब तक का इत‍िहास

Afghanistan: ताल‍िबानी सरकार चलाएगा Abdul Ghani Baradar, ऐसा रहा है अब तक का इत‍िहास

अफगानिस्तान में यूएस सैनिकों के जाने के बाद संकट बरकरार है. तालिबान नई सरकार को बनाने के लिए तैयार है. तालिबान का उप-प्रमुख मुल्ला बरादर के हाथों में अफगानिस्तान की कमान होगी. मुल्ला बरादर तालिबान को नंबर दो नेता है. 2018 में कतर के दोहा में मुल्ला ने राजनीतिक दफ्तर भी खोला था. और अमेरिका के साथ जो शांति वार्ता चल रही थी उसमें इसका प्रमुख भूमिका था. 1996-2001 की तालिबान सरकार में रक्षा मंत्री था. 2001 में अमेरिकी हमले के बाद पाकिस्तान चला गया था. और साल 2010 में पाकिस्तान की जेल में डाला गया था. देखें वीडियो.

The formation of the Islamic Emirate of Afghanistan is in the last stages. Mullah Haibatullah Akhundzada could become the supreme leader. Abdul Ghani Baradar might get picked as the president. The Taliban has already appointed governors, police chiefs, and police commanders for provinces and districts. Abdul Ghani Baradar is the co-founder and the senior deputy leader of the Taliban. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement