scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में Talibani राज: Afghan महिलाओं ने बयां किया दर्द, देखें VIDEO

Afghanistan में Talibani राज: Afghan महिलाओं ने बयां किया दर्द, देखें VIDEO

अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्ज़ा हो गया है. आम लोग अपनी जान बचाने में जुटे हैं, जो बाहर जा सकते हैं वो देश छोड़ रहे हैं. इस बीच सबसे बड़ा खतरा नाबालिग लड़कियों, युवाओं और अन्य लोगों पर है. बीते दिनों से ही जब से तालिबानी लड़ाकों ने काबुल की ओर बढ़ना शुरू किया था, तब ये लगातार खबरें आ रही थीं कि तालिबानी लड़ाकों द्वारा नाबालिग लड़कियों की जबरन शादी करवाई जा रही है. तालिबानियों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अफगान लड़कियों और महिलाओं का रहना मुश्किल हो गया है. आजतक ने बात की अफगान महिलाओं से. देखें ये वीडियो.

Afghanistan is now completely under the control of the Taliban. Common people are trying to save their lives. With the control of Taliban over Afghanistan, women’s rights to education and employment are under threat. In this video, watch Afghanistani women narrating horror stories of Taliban.

Advertisement
Advertisement