तालिबानी क्रूरता की तस्वीरें पूरे अफगानिस्तान से आ रही हैं. इस बीच तीन अहम महिलाओं ने तालिबानी क्रूरता की पोल खोलकर रख दी है. टीवी एंकर शबनम ने कहा कि तालिबान ने वादा किया था कि वो महिलाओं से काम करने का हक नहीं छीनेगा लेकिन शबनम को एंकरिंग करने से रोक दिया गया है. वहीं मशहूर अफगानी पॉप सिंगर अर्याना को तालिबानी क्रूरता से बचने के लिए काबुल छोड़ना पड़ा. बच निकलने के बाद उन्होंने अपनी आपबीती बताई है. अब महिला फुटबॉलरों को तालिबानी जुल्म का डर सता रहा है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.