scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Taliban के खिलाफ विद्रोह की चिंगारी साबित होगा Panjshir? देखें ये रिपोर्ट

क्या Taliban के खिलाफ विद्रोह की चिंगारी साबित होगा Panjshir? देखें ये रिपोर्ट

तालिबान भले ही सख्त फरमान जारी कर है लेकिन पंजशीर घाटी के मोर्चे पर उसकी बंदूकों का जोर नहीं चल रहा है. हालत ये है कि तालिबान के नेता नॉर्दन अलायंस अहमद मसूद से बातचीत की टेबल पर आमने सामने हैं. पंजशीर तालिबान के खिलाफ वो किला है जो अब भी तनकर खड़ा है. जब सारे अफगानिस्तान ने तालिबान के आगे सिर झुका दिया है, तब पंजशीर तालिबान को झकझोर रहा है. इसीलिए तालिबान ने रविवार को इस खूबसूरत सूबे को जीतने के लिए अपने आतंकवादियों के जत्थे को बहुत जोऱशोर से रवाना किया. लेकिन तालिबान के आतंकवादियों ने जब पंजशीर में घुसने की कोशिश की तो उन्हें उल्टे पैर भागना पड़ा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A delegation of 40 members of the Taliban met with the resistance forces in Panjshir for negotiations, however, the result of the talks is unclear. While all provinces in Afghanistan are now under Taliban rule, the northern Panjshir province has managed to resist the Taliban. Panjshir had resisted Taliban rule even in 2001, prior to the US invasion of Afghanistan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement