scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: Kabul Blast में मारा गया US Soldier तीन हफ्ते बाद बनने वाला था पिता!

Afghanistan: Kabul Blast में मारा गया US Soldier तीन हफ्ते बाद बनने वाला था पिता!

काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट में जान गंवाने वाले उसके 13 सैनिकों के शव अमेरिका पहुंच गए हैं. जिस एयरबेस पर उनके शव पहुंचे वहां राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद मौजूद थे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडेन इन सैनिकों को आखिरा सलाम करने के लिए खुद एयरफोर्स बेस पर मौजूद थे. काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई. उनमें से 5 महज 20 साल के थे. अमेरिकी रक्षा विभाग ने इन सैनिकों की पहचान पहले नहीं बताई थी मगर जैसे-जैसे इनके घर वालों को खबर की गई, वैसे वैसे इनकी वो कहानियां सामने आईं जो कलेजे को चीर कर रख देती हैं. शादीशुदा राइली तीन हफ्ते बाद पिता बनने वाले थे. राइली के पिता कैलिफॉर्निया में पुलिस अधिकारी हैं. कुश्ती के साथ ही राइली बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Heartwrenching details began emerging Friday about some of the 13 U.S. troops killed in a horrific suicide bombing at Afghanistan’s Kabul airport, which also claimed the lives of more than 160 Afghans. Rylee McCollum, a Marine and native of Bondurant, Wyoming, was married and his wife is expecting a baby in three weeks. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement