scorecardresearch
 
Advertisement

47% पाकिस्तानियों की राय, Afghanistan में Taliban सरकार बनने से पाक में बढ़ेगा आतंकवाद

47% पाकिस्तानियों की राय, Afghanistan में Taliban सरकार बनने से पाक में बढ़ेगा आतंकवाद

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की मदद से तालिबान की नई सरकार बन गई है. सरकार बनाने में पाकिस्तान की भूमिका से सारी दूनिया रू-बरू है. इस बीत पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल के द्वारा किए गए सर्वे को प्रसारित किया गया है. जिससे इमरान सरकार की चिंता बढ़ गई है. सर्वे में शामिल 47 फीसदी पाकिस्तानी सोचते हैं कि तालिबान की सरकार बनने से पाकिस्तान में आतंकवाद बढ़ जाएगा. सिर्फ 11 फीसदी का कहना था कि तालिबानी सरकार सीमा पार आतंकवाद में कमी सुनिश्चित करेगी. 16 प्रतिशत पाकिस्तानियों का मानना है कि पड़ोसी देश से पाकिस्तान में ड्रग्स की तस्करी बढ़ेगी. इमरान सरकार और पाकिस्तानी सेना ने तालिबान पर जितना भरोसा किया है. उतना पाकिस्तान के आवाम तालिबान पर नहीं करते. देखें वीडियो.

Taliban forms new interim government in Afghanistan after nearly 9 days after the US leaves the country. Meanwhile, the resistance group of Panjshir slams Pakistan for creating unrest and the world community for being indifferent. But, Pakistan citizens have different views than its government and Army. A survey done by a Pakistan news channel shows, almost half of Pakistan citizens believe the Taliban will promote terrorism and drugs. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement