अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह फिर रॉकेट दागे गए हैं. सुबह करीब 6.40 बजे यहां काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट्स से हमला किया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक वाहन से इन रॉकेट्स को रखा गया था और उसके बाद एयरपोर्ट पर निशाना बनाया गया. इन रॉकेट्स के कारण अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठ रहे हैं, कई जगह आग भी लगी है. अभी इन हमलों के कारण कितना नुकसान हुआ है और ये किसने दागे हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना को काबुल छोड़ना है और उससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Rockets were fired towards the Hamid Karzai International airport in Kabul on Monday morning and were repelled by the air defense system installed at the airport. This comes a day after the US carried out an airstrike destroying an explosive-laden vehicle, hours after President Joe Biden warned of another terror attack amid the evacuation. Watch the video for more information.