scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan Crisis: Pakistan को झटका, Tajikistan तालिबान सरकार को नहीं देगा मान्यता

Afghanistan Crisis: Pakistan को झटका, Tajikistan तालिबान सरकार को नहीं देगा मान्यता

अफगानिस्तान से अमेरिका निकला भी नहीं था कि उस पर तालिबानी कब्जा हो गया. अमेरिका ने अपनी फौज को वापस बुलाना शुरू किया और इधर चीन और पाकिस्तान हरकत में आ गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तजाकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन की मुलाकात की. लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री की यह मीटिंग असफल रही. कुरैशी के मुंह पर ही ताजिक राष्ट्रपति ने दो टूक कह दिया कि उनका देश तालिबान को अफगानिस्तान की वैध सरकार के तौर पर मान्यता नहीं देगा. ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश अफगानिस्तान में कानून-व्यवस्था की अराजक स्थिति, मर्डर, लूटपाट और अफगानियों की हत्या करने वाले लोगों की निंदा करता है. देखें वीडियो.

On Wednesday, Minister of Foreign Affairs of the Pakistan Shah Mahmoud Qureshi met President of the Tajikistan Emomali Rahmon over the situation in Afghanistan. Big set back for Pakistan, as Tajikistan to not recognize the Taliban Govt in Afghanistan. Tajikistan strongly condemns all forms of lawlessness, murder, looting in the country. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement