scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: Panjshir में गवर्नर हाउस पर तालिबान का कब्जा! सामने आया वीडियो

Afghanistan: Panjshir में गवर्नर हाउस पर तालिबान का कब्जा! सामने आया वीडियो

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिदी साफ कर दिया है कि पंजशीर घाटी पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है. पंजशीर घाटी में बीते 3 सप्ताह से तालिबान से नॉर्दन एलायंस की लड़ाई जारी थी. लेकिन, अब इसका अंत हो गया है. अफगानिस्तान से आए तस्वीरें तजदीक करती हैं कि नॉर्दन एलायंस की हार हो गई है. पंजशीर के गवर्नर हाउस पर तालिबानियों ने अपना झंडा लगा लिया है. तालिबान ने रविवार को नॉर्दन एलायंस के चार प्रमुख कमांडरों को मार गिराया है. जिसमें अहमद शाह मसूद का भतीजा भी शामिल है. देखें वीडियो.

Taliban claim complete takeover of Panjshir, caliphate flag hoisted at governor's office. Taliban spokesperson Zabihullah Mujahid said that Panjshir is now Taliban's control. The resistance front rejects the Taliban's claim. Spokesperson Fahim Dashty and two other resistance commanders were killed. Ahmad Massoud's nephew General Abul Udood Zare was also killed. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement