scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban ने अपने लड़ाकों को दिया फौजी का रूप, जंगी गाड़ी में निकाली Parade

Taliban ने अपने लड़ाकों को दिया फौजी का रूप, जंगी गाड़ी में निकाली Parade

अमेरिका के जाने के बाद अब सारी निगाहें अफगानिस्तान में नई सरकार पर टिक गई हैं. तालिबान ने संकेत दिया है कि अगले एक दो दिनों में नई सरकार का एलान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान की नई सरकार का मुखिया सुप्रीम लीडर होगा. हेबातुल्लाह अखुंदजदा का नाम सुप्रीम लीडर के रूप में सामने आ रहा है. सुप्रीम लीड़र के नीचे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री काम करेंगे. नई सरकार में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों पद होंगे या सिर्फ कोई एक, ये साफ नहीं हुआ है. तालिबान पहले ही सूबों को गवर्नर्स और पुलिस प्रमुख की नियुक्ति कर चुका है, अब बारी सरकार की है. वहीं तालिबान ने अपने लड़ाकों को फौजी का रूप देना शुरू कर दिया है. कंधार में तालिबान लड़ाकों ने शहर में जंगी गाड़ियों में सवार होकर परेड निकाली. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Taliban on Wednesday showed off dozens of American-made armored vehicles along with newly seized weapons at victory celebrations in the southern Afghan city of Kandahar. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement