तालिबान के कई लड़ाके इस समय अमेरिकी हथियारों के साथ साथ ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर पर हाथ साफ कर रहे हैं. अमेरिका का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान की एयरफील्ड में ज़मीन पर ही इधर से उधर टैक्सी की तरह घुमाया जा रहा है. एक वीडियो क्लिप रूस के मीडिया ने रिलीज़ की है. उसने ये नहीं बताया है कि ये कौन सा एयरबेस है. लेकिन हेलीकॉप्टर की पहचान की पुष्टि की है. ये अमेरिकी सेना का UH-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर है. अमेरिका के अफगानिस्तान से निकलने के बाद जिस तरह वहां की सत्ता चरमराई. उससे हथियारों का जखीरा और हेलीकॉप्टर पर तालिबान का कब्जा हो गया है. तालिबान के पास करीब 26 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर हैं. देखें वीडियो.
A whole host of American weapons are now in the hands of the Taliban. A new video shows Taliban pilots trying to fly a US black hawk helicopter. The black hawk is one of the most famous birds in the air, capable of carrying missiles & rockets. Imagine what it could do in the hands of the Taliban. Watch the video to know more.