scorecardresearch
 
Advertisement

कबाड़ अमेरिकी एयरक्राफ्ट्स पर झूला झूल रहे तालिबान आतंकी! देखें VIDEO

कबाड़ अमेरिकी एयरक्राफ्ट्स पर झूला झूल रहे तालिबान आतंकी! देखें VIDEO

अफगानिस्तान में तालिबान ने नई अंतरिम सरकार तो बना ली. लेकिन पूरी दुनिया में तालिबान की थू-थू हो रही है. अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों ने हथियारों का भरमार और सैन्य उपकरण छोड़ कर गए थे. जो अब तालिबान के पास है. अमेरिक का कहना था कि वो सैन्य उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया गया है. भले ही तालिबान के अब ये सैन्य उपकरण काम नहीं आएगा. लेकिन, अफगानिस्तान से आई ताजी तस्वीरें हास्यपद हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबान के लड़ाकू बंद पड़े प्लेन के पंखे में रस्सी डालकर झूला झूल रहे हैं. देखें वीडियो.

Engrossing visuals came from Afghanistan. Where Taliban fighters are swinging on US dismantled aircraft. US military leaves a tonne of weapons, arms, ammunition, and several helicopters in Afghanistan after ending its longest war which ousted around 30 years. The US claims aircraft are inoperable. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement