अफगानिस्तान की सेना से लेकर सोवियत संघ और अंमेरिकी-नाटो की सेना तक, तालिबान ने एक से बढ़कर एक ताकतवर और संगठित सेनाओं का मुकाबला किया. 15 अगस्त की सुबह से पहले ये बात हजम करना मुश्किल था कि तालिबान की पकड़ काबुल तक हो जाएगी और अमेरिकी सेना के बोरिया-बिस्तर बांधते ही तालिबान इतनी तेजी से अफानिस्तान को दबोच लेगा. लेकिन तालिबन की हुकूमत अफगानिस्तान की नई हकीकत है. काबुल के आलीशान प्रेसिडेंशियल पैलेस पर अब तालिबानियों का पहरा है और इस पहरेदारी की कमान उस टुकड़ी के हाथों में है जिसे तालिबान की सबसे आधुनिक और संगठित टुकड़ी माना जाता है. इस टुकड़ी का नाम है बदरी-313 बटालियन. ये एक ऐसी कमांडो यूनिट है जिसके लिए बड़े-बड़े ऑपरेशंस को अंजाम देना बाएं हाथ का खेल है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Reports of a Taliban special forces unit patrolling Kabul have begun to emerge from Afghanistan. In this video, we will tell you about Badri 313 battalion, the special Talibani forces, which have helped the Taliban to capture Afghanistan.