अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जैसे तालिबान को दबा खजाना मिल गया है. अमेरिकी रक्षा विभाग की 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2001 से 2017 तक अफगान सेना के लिए 6 लाख से अधिक हथियारों की फंडिंग अमेरिका ने की. अमेरिका ने अफगान बॉर्डर पुलिस को 25 हजार से अधिक ग्रेनेड लॉन्चर और करीब 10 हजार रॉकेट चालित हथियार मुहैया कराए. अफगान सेना को अमेरिका की ओर से 1 लाख 62 हजार 643 संचार उपकरण मिले. इसके अलावा 76 हजार वाहन मिले. इन वाहनों में 22 हजार से ज्यादा हम्वीस शामिल हैं. 2007 में जब अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने अफगानिस्तान को एयरक्राफ्ट देने की मंजूरी दी, तब से 110 हेलीकॉप्टर और 98 विमान अफगानिस्तान को मुहैया कराए गए. जब अफगानिस्तान तालिबान के हाथों में पहुंचा है, तब अफगानी वायुसेना की संपत्तियां भी उसके कब्जे में आ गई हैं. देथें वीडियो.
As the Taliban captured Afghanistan, Taliban fighters seized some deadly weapons of the Afghanistan forces. According to a report of the US Department of Defense, from 2001 to 2017, the US-funded more than 6 lakh weapons for the Afghan army. Now, the Taliban has taken hold of these weapons. Watch the video.