scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका को ही आंख दिखाने लगा तालिबान, दे डाली अंजाम भुगतने की धमकी

अमेरिका को ही आंख दिखाने लगा तालिबान, दे डाली अंजाम भुगतने की धमकी

काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान की हिमाकत इतनी बढ़ गई कि वो अमेरिका को धमकाने लगा है. तालिबानी कब्जे के 7 दिन बाद भी यहां की तस्वीरें नहीं बदली है. लोग इस मुल्क को छोड़कर अंधाधुंध भाग रहे. लेकिन अब तालिबान ने तारीख तय कर दी है. हामिद करजई हवाई अड्डे की सुरक्षा संभाल रही अमेरिकी सेना को 31 अगस्त तक देश छोडने की धमकी भरा पैगाम जारी कर दिया है. तालिबान ने कहा है कि अमेरिका 31 अगस्त की डेडलाइन का पालन करे और अपने सारे सैनिक तय तारीख तक अफगानिस्तान से हटा ले नहीं तो अंजाम बुरा हो सकता है. देखें

There will be 'consequences' if the deadline for withdrawal of US troops from Afghanistan is extended beyond August 31, the Taliban said. This warning from the Taliban seems well-timed with G7 leaders set to meet on Tuesday to discuss the situation in Kabul. A spokesperson for the Taliban, Suhail Shaheen, said the August 31 deadline for withdrawal of US troops is a "red line".

Advertisement
Advertisement