अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार का गठन 2-3 दिनों के लिए टल गया है. तालिबान आज सरकार का गठने करने वाला था. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. इसकी जानकारी तालिबान के प्रवक्ता ने दी है. राजधानी काबुल में नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर है. राष्ट्रपति पैलेस को सजा दिया गया है. नए झंडे तैयार किए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार- मुल्ला बरादर नई सरकार की अगुवाई करेगा. कुछ दिनों में तालिबान मंत्रियों के नाम का ऐलान करने वाला है. देखें वीडियो.
Afghanistan will very soon have a new government ruled by the Taliban. But, the new government formation postponed for 2-3 days. The date of the Taliban cabinet was first postponed from Friday to Saturday and now it will happen in next 2 to 3 days. Abdul Ghani Baradar, the head of the Taliban's political office, will lead the new government in Afghanistan. Watch the video to know more.