scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban का दुश्मन ISIS क्यों बन रहा Afghanistan के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए खतरा? देखें

Taliban का दुश्मन ISIS क्यों बन रहा Afghanistan के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए खतरा? देखें

अफगानिस्तान पर संकट का पहाड़ टूट गया है. तालिबान राज आने के बाद पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई है. और हजारों की संख्या में लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं. जिसकी वजह से देश के एकमात्र कामकाजी हवाई अड्डे (हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) पर जमावड़ा लगा हुआ है. अफगान और विदेशी नागरिक आस में एयरपोर्ट के बाहर और अंदर खड़े हैं. लेकिन, अब संकट और बढ़ गया है. जब से तीन शक्तिशाली मुल्क ब्रिटेन, अस्टेलिया और अमेरिका ने अलर्ट जारी किया है कि हवाई अड्डे पर आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. देखें वीडियो.

Big terror threat alert at Kabul Hamid Karzai International Airport. 3 Countries issue near-identical advisories to their citizens in Afghanistan. U.S, U.K & Australia have warned its citizen to not go near airport. Meanwhile, U.S Secretary of State Antony Blinken said that as many as 1,500 American citizens still await evacuation from Afghanistan. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement