scorecardresearch
 
Advertisement

ब्रिटेन PM Boris Johnson का बयान - जरूरत पड़ने पर करेंगे Taliban के साथ काम

ब्रिटेन PM Boris Johnson का बयान - जरूरत पड़ने पर करेंगे Taliban के साथ काम

अफगानिस्तान में हालात खराब हैं. तालिबान तमाम वादों और दावों के बावजूद हिंसा का सहारा ले रहा है अफगान पर अपनी सत्ता हासिल करने के लिए. दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लोग अब विद्रोह कर चुके हैं. सड़कों पर उतर आये लोग तालिबान के चंगुल से 3 जिलों को निकाल चुके हैं. यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ लफ्जों में तालिबान को आगाह किया है. इस बीच ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन ने अलग राग अलापा है. जॉनसन ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो तालिबान के साथ काम करेंगे.

Despite all the promises and claims, the Taliban is using violence to gain power over Afghans. On the other hand, the people of Afghanistan have now rebelled. The rebels have freed 3 districts from the control of the Taliban. US President Joe Biden has warned the Taliban. Meanwhile, British PM Boris Johnson has said he would work with the Taliban if needed.

Advertisement
Advertisement