scorecardresearch
 
Advertisement

Panjshir में आर-पार की लड़ाई जारी! अज्ञात विमानों ने तालिबानी ठिकानों पर किया हमला

Panjshir में आर-पार की लड़ाई जारी! अज्ञात विमानों ने तालिबानी ठिकानों पर किया हमला

तालिबान के पंजशीर घाटी पर पूरी तरह से कब्ज के दावे के एक दिन बाद अज्ञात सैन्य विमानों ने पंजशीर घाटी में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया है. तालिबान ने सोमवार को पंजशीर घाटी पर संपूर्ण कब्जे की बात कही थी. तालिबान के मुताबिक, पंजशीर के गवर्नर हाउस पर तालिबानियों ने अपना झंडा लगा लिया है. तालिबान ने रविवार को नॉर्दन एलायंस के चार प्रमुख कमांडरों को मार गिराया. जिसमें अहमद शाह मसूद का भतीजा भी शामिल है. देखें वीडियो.

A day after the Taliban claimed complete victory over Panjshir province in Afghanistan, unidentified military planes targeted the positions of the militant group in the valley, according to local news reports. On Monday, the Taliban claimed that Panjshir province, the last stronghold of anti-Taliban resistance forces in Afghanistan, was "completely conquered".

Advertisement
Advertisement